इज़राइल के हवाई हमले में सात दान कर्मचारियों की मौत

2024-04-12 10:49:35

इज़राइली रक्षा बलों ने 1 अप्रैल को गाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता के एक काफिले पर हवाई हमला किया। इससे सात दान कर्मचारियों की मौत हुई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 11 अप्रैल को मीडिया वक्तव्य जारी कर इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की और हमले की पूरी जांच करने की मांग की।

वक्तव्य में कहा गया है कि मानवीय सहायता कार्यकर्ताओं के खिलाफ सभी हमलों की जिम्मेदारी का निपटारा करना होगा। इज़राइल ने 1 अप्रैल को हुए हमले की प्रारंभिक जांच का परिणाम जारी किया। इस हमले की संपूर्ण, पारदर्शी और व्यापक जांच करने की आवश्यकता है और जांच का परिणाम सार्वजनिक करना चाहिए।

सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने मुठभेड़ के सभी पक्षों से मानवीय सहायता कार्यकर्ताओं, मानवीय सुविधाओं और अंतर्राष्ट्रीय कानून में मानवीय राहत कार्य की संरक्षित स्थिति का सम्मान करने की अपील भी की।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम