चीन समूह राजनीति में हेरफेर करने वाले संबंधित देशों का दृढ़ता से विरोध करता है

2024-04-12 17:49:32

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, जापान और फिलीपींस के नेताओं ने 11 अप्रैल को वाशिंगटन में अपना पहला त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किया और बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी कर दक्षिण चीन सागर मुद्दे का उल्लेख किया, पूर्वी चीन सागर मुद्दे पर चीन के खिलाफ़ बेवजह आरोप लगाया, और थाईवान मुद्दे पर झूठे दावे किए।

संबंधित मुद्दे की चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 12 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन संबंधित देशों द्वारा समूह की राजनीति में हेरफेर का दृढ़ता से विरोध करता है, किसी भी ऐसी प्रथा का दृढ़ता से विरोध करता है जो संघर्षों को भड़काती है और बढ़ाती है और अन्य देशों की रणनीतिक सुरक्षा व हितों को नुकसान पहुंचाती है। साथ ही, चीन क्षेत्र में बंद और विशेष "छोटे वृत्त" की स्थापना का भी दृढ़ता से विरोध करता है।

उन्होंने दोहराया कि थाईवान मुद्दा पूरी तरह से चीन का आंतरिक मामला है, और इस मुद्दे को हल करना चीन का अपना मामला है और किसी और को टिप्पणी करने की अनुमति नहीं है। यदि संबंधित देश वास्तव में थाईवान जलडमरूमध्य में शांति व स्थिरता और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा व समृद्धि की परवाह करते हैं, तो उन्हें एक-चीन सिद्धांत का पालन करना चाहिए, "थाईवान स्वतंत्रता" अलगाववादी गतिविधियों का स्पष्ट रूप से विरोध करना चाहिए, और चीन के राष्ट्रीय पुनर्मिलन का समर्थन करना चाहिए। थाईवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने का यही एकमात्र सही रास्ता है।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम