पीएम मोदी के भारत-चीन सीमा विवाद के जल्द सुलझने की बात पर चीन की प्रतिक्रिया

2024-04-11 19:04:30

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि भारत और चीन को अपनी सीमाओं पर लंबे समय से चली आ रही स्थिति पर तत्काल बातचीत करने की जरूरत है ताकि हमारी द्विपक्षीय बातचीत में मतभेदों को पीछे छोड़ा जा सके।

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा 11 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता माओ निंग ने संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रासंगिक कथन पर ध्यान दिया है। एक स्वस्थ और स्थिर चीन-भारत संबंध दोनों पक्षों के साझा हितों में है और इस क्षेत्र, यहां तक कि दुनिया में शांति और विकास के लिए भी अनुकूल है। सीमा मुद्दे संपूर्ण रूप से चीन-भारत संबंधों का हिस्सा नहीं हैं और इन्हें चीन-भारत संबंधों में उचित स्थान पर रखा जाना चाहिए और उचित तरीके से प्रबंधित किया जाना चाहिए।

प्रवक्ता के अनुसार, वर्तमान में, चीन और भारत राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से सीमा स्थिति को हल करने से संबंधित मुद्दों पर घनिष्ठ संचार बनाए हुए हैं और सकारात्मक प्रगति की है। उन्होंने आशा जतायी कि भारत चीन के साथ एक ही दिशा की ओर आगे बढ़ेगा, रणनीतिक ऊँचाई पर दीर्घकालिक दृष्टि से द्विपक्षीय संबंधों को समझेगा, आपसी विश्वास बढ़ाने, संवाद व सहयोग जारी रखने और मतभेदों को उचित तरीके से संभालने पर कायम रहेगा, ताकि दोनों देशों के संबंधों के स्वस्थ और स्थिर रास्ते पर विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम