चीन और जॉर्जिया के बीच वीज़ा छूट समझौता संपन्न

2024-04-11 10:36:30

चीन और जॉर्जिया ने 10 अप्रैल को वीज़ा छूट समझौता संपन्न किया। जॉर्जिया स्थित चीन राजदूत चो श्येन और जॉर्जिया के विदेश मंत्री इलिया डार्चियाश्विली ने उसी दिन जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी में सामान्य पासपोर्ट धारकों के लिए पारस्परिक वीज़ा छूट समझौते पर हस्ताक्षर किये।

समझौते के अनुसार वैध साधारण पासपोर्ट रखने वाले जॉर्जियाई और चीनी लोग, जो दूसरे अनुबंध पक्ष में प्रवेश करना चाहते हैं या बाहर जाना चाहते हैं, उनकी एक बार में रुकने की अवधि 30 दिन से अधिक नहीं होगी। साथ ही अगर हर छह महीने में संचयी प्रवास के दिन 90 से ज्यादा नहीं हुए, तो वीज़ा की आवश्यकता नहीं होगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम