बोइंग कंपनी पर बोइंग 777 व 787 विमानों के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप

2024-04-10 15:13:39

स्थानीय समयानुसार 9 अप्रैल को सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में बोइंग कंपनी के एक इंजीनियर सैम सालेहपोर ने बोइंग कंपनी पर बोइंग 777 और 787 ड्रीमलाइनर विमानों के निर्माण के दौरान परिचालन समस्या सामने आने का आरोप लगाया। इसके परिणामस्वरूप विमानों के विभिन्न हिस्से अनुचित तरीके से जुड़े हैं, जिससे विमानों का सर्विस लाइफ़ बहुत कम हो गयी है और उड़ान के दौरान विमानों के टूटने आदि का खतरा बढ़ गया है।

अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ब्यूरो ने सैम सालेहपोर द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू की है, जबकि अमेरिकी सीनेट जांच पैनल भी इस मामले में 17 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

रिपोर्टों के मुताबिक, बोइंग कंपनी ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के निर्माण में बदलाव करने की बात स्वीकार की। लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इन बदलावों से विमानों की सुरक्षित सर्विस लाइफ पर असर पड़ेगा।

फिलहाल बोइंग कंपनी ने अपने बोइंग 777 विमान को लेकर लगे आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम