चीन को आशा है कि है अमेरिका चीन-अमेरिका मानविकी आदान-प्रदान में बाधा को दूर करेगा

2024-04-10 17:18:06

अमेरिकी उप विदेश मंत्री कर्ट कैम्पबेल ने 9 अप्रैल को कहा कि अमेरिका चीन की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के खिलाफ़ चेतावनियों में ढील देने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये चेतावनियाँ चीन और अमेरिका के लोगों के बीच आदान-प्रदान को सीमित कर सकती हैं।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 10 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को उम्मीद है अमेरिका झूठी यात्रा चेतावनियों को रद्द करेगा, गलत रेटिंग को जल्द से जल्द समायोजित करेगा, और दोनों देशों के बीच मानविकी आदान-प्रदान में बाधा डालने वाली इस बाधा को दूर करेगा।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि चीन के लिए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की यात्रा चेतावनी रेटिंग पूरी तरह से अनुचित है और इसने कई अमेरिकियों को हतोत्साहित किया है जो चीन आने के लिए इच्छुक हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम