युन्नान के शांगरी-ला में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया

2024-04-10 15:14:51

9 अप्रैल को रात 10 बजकर 7 मिनट, चीन के युन्नान प्रांत के डिछिंग प्रीफेक्चर के शांगरी-ला शहर में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप के बाद, डिछिंग प्रीफेक्चर के अग्निशमन व बचाव दल ने भूकंप के केंद्र की ओर कुल 14 वाहनों, 73 कर्मचारियों और 3 बचाव कुत्तों को भेजा। रात में 11 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, उन्होंने जोखिम जांच कार्य शुरू किया। 9 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट तक, 4 जांच टीमों ने कुल 53 इमारतों का निरीक्षण किया और 92 लोगों को खतरे से आगाह किया।

उसी दिन रात 11 बजकर 30 मिनट तक, पूरे शांगरी-ला शहर के 11 क्षेत्रों ने आपदा जांच जल्दी पूरी कर ली। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली और सड़क, परिवहन, संचार, बिजली व पानी आदि की आपूर्ति सामान्य हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम