चीन में निवेश का मतलब भविष्य में निवेश करना है- चीनी विदेश मंत्रालय

2024-04-10 17:16:29

चीन में निवेश का मतलब भविष्य में निवेश करना है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 10 अप्रैल को देश की राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन के कारोबारी माहौल के बारे में सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि चीन कारोबारी माहौल को लगातार अनुकूलित करेगा, नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास के माध्यम से उभय जीत सहयोग के लिए जगह का विस्तार करेगा, और चीनी बाजार एवं विकास लाभांश को दुनिया के साथ साझा करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, विश्व-प्रसिद्ध प्रबंधन परामर्श कंपनी किर्नी ने हाल ही में साल 2024 वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विश्वास सूचकांक रिपोर्ट जारी की, जिसमें उभरते बाजारों की विशेष रैंकिंग में चीन की रैंकिंग पिछले साल के 7वें स्थान से बढ़ाकर तीसरे स्थान पर कर दी गई।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हाल के वर्षों में, चीन ने विदेशी निवेश कानूनों को घोषित और कार्यान्वित किया है, विदेश से संबंधित कानूनी प्रणाली में सुधार किया है, बौद्धिक संपदा संरक्षण को मजबूत किया है, और विभिन्न क्षेत्रों में संस्थागत नियमों में सुधार किया है, जिससे निवेश का माहौल अधिक स्थिर, पारदर्शी और पूर्वानुमानित हो गया है। चीन संस्थागत खुलेपन को बढ़ावा देना और उच्च-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापार नियमों के साथ तालमेल बिठाना जारी रखता है।

प्रवक्ता के मुताबिक, साल 2013 में, विदेशी निवेश पहुंच के लिए चीन की पहली नकारात्मक सूची में 190 मद शामिल थे। वर्तमान में, इस सूची के राष्ट्रीय संस्करण को घटाकर 31 मद कर दिया गया है, और पायलट मुक्त व्यापार क्षेत्र संस्करण में केवल 27 मद हैं।

उन्होंने कहा कि बेहतर निवेश माहौल और बाहरी दुनिया के लिए उच्च स्तरीय खुलेपन ने चीन में निवेश करने में विदेशी वित्त पोषित उद्यमों का विश्वास बढ़ाया है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम