शी चिनफिंग ने रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात की

2024-04-09 20:00:07

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 अप्रैल को पेइचिंग में स्थित जन बृहद भवन में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की।

इस दौरान, शी ने लावरोव से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपना हार्दिक अभिनंदन व्यक्त करने को कहा। उनका कहना है कि इस वर्ष चीन और रूस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। चीन और रूस ने प्रमुख देशों और पड़ोसी देशों के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व और उभय जीत सहयोग का एक नया रास्ता बनाने के लिए हाथ मिलाया है, जिससे दोनों देशों और उनके लोगों को लाभ हुआ है और अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय में बुद्धि और ताकत का योगदान हुआ है।

शी ने बल देते हुए कहा कि चीन रूसी लोगों को उनकी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल विकास पथ अपनाने में समर्थन देता है, और आतंकवाद से लड़ने और सामाजिक सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखने में रूस का समर्थन करता है। साथ ही, चीन हमेशा चीन-रूस संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता है और रूस के साथ मिलकर द्विपक्षीय संचार को घनिष्ठ करने और ब्रिक्स, एससीओ जैसे बहुपक्षीय रणनीतिक समन्वय को मजबूत करने का इच्छुक है।

मुलाकात में लावरोव ने राष्ट्रपति पुतिन की ओर से राष्ट्रपति शी चिनफिंग को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी के मजबूत नेतृत्व में चीन ने विश्व ध्यानाकर्षक उपलब्धियां हासिल की हैं और अन्य देशों को समान विकास हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किये हैं, रूस इसकी गहरी प्रशंसा करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि रूस दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को ईमानदारी से लागू करना और द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करना चाहता है, और अन्य "वैश्विक दक्षिण" देशों के साथ मिलकर एकता और सहयोग को मजबूत करने को तैयार है, ताकि अधिक न्यायसंगत और उचित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के निर्माण में योगदान दे सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम