चीन के खेल क्षेत्रों में तिब्बत का विशेष स्थान

2024-04-09 16:24:30

तिब्बत विश्व की छत पर स्थित है । वहां की समुद्री सतह से औसत ऊँचाई चार हजार मीटर से अधिक है । विशेष भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर चीन के खेल कार्य में तिब्बत ने अपना विशेष स्थान स्थापित किया है ,खासकर पिछले कुछ साल में देसी-विदेशी खेल मैदान पर तिब्बती खिलाड़ियों का प्रदर्शन ध्यानाकर्षक रहा है । इसके अलावा तिब्बत में पठारीय खेल उद्योग का विकास भी जोरों पर है ।

पर्वतारोहण तिब्बत का परंपरागत खेल है । 25 मई 1960 के तड़के तिब्बती खिलाड़ी कुंग बू ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उत्तर ढ़लान से विश्व की सब से ऊँची चोटी चुमुलांगमा पर चढ़ने में सफलता पायी । यह मानव इतिहास में पहली बार है कि कोई व्यक्ति उत्तर की ओर से चुमुलांगमा पर पर्वतारोहण करने में कामयाब रहे । वर्ष 1975 में तिब्बती महिला खिलाड़ी पान डो उत्तरी ओर से चुमुलांगमा पर चढ़ने में सफलता हासिल करने वाली पहली महिला बन गयी । वर्ष 2008 में पेइचिंग ओलंपिक मशाल रिले चुमुलांगमा की चोटी पर आयोजित हुयी और वर्ष 2020 में चीनी सर्वेक्षण टीम ने चुमुलांगमा पर चढ़कर फिर एक बार उस की ऊँचाई का सटीक माप किया । विश्व का ध्यान आकर्षित करने वाली इन दो इवेंटों में तिब्बती पर्वतारोही खिलाड़ियों ने असाधारण योगदान दिया ।तिब्बती पर्वतारोहण का गौरव चीन खेल कार्य में एक शानदार अध्याय माना जाता है ।

पिछले कई दशकों में तिब्बत के प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल की शक्ति भी निरंतर उन्नत होती रही है । वर्ष 1982 में जैबलिन खिलाड़ी फुपुत्सीरन ने नई दिल्ली एशियाई खेलों में भाग लिया ।यह पहली बार है कि कोई तिब्बती खिलाड़ी चीनी खेल  प्रतिनिधि मंडल की ओर अंतरराष्ट्रीय मैदान पर उतरा ।वर्ष 1988 में तीरंदाज़ी खिलाड़ी त्वोचीछोयुन ने 24वें ग्रीष्म ओलंपिक में हिस्ला लिया ,जो ओलंपिक में उतरने वाली पहली तिब्बती खिलाड़ी बन गयी ।वर्ष 2011 में तिब्बत के लिनची क्षेत्र से आयी कुश्ती खिलाड़ी शीलाओचोमा ने तुर्की में आयोजित विश्व चैंपियनशिप की महिला 67 वर्ग फ्री स्टाइल में खिताब जीता ,जो तिब्बत की पहली विश्व चैंपिनय बन गयीं ।इधर कुछ साल मध्यम व लंबी दूरी की दौड़ और शीतकालीन खेलों में तिब्बत में कई श्रेष्ठ खिलाड़ी उभरे हैं ।उदाहरण के लिए युवा खिलाड़ी दोपुच्ये ने अनेक बार राष्ट्रीय पुरुष 3000 मीटर ,10000 मीटर और अर्ध मौराथन दौड़ में स्वर्ण पदक जीते और एशियाड के कांस्य पदक विजेता भी हैं । वर्ष 2024 में तिब्बत ने पहली बार राष्ट्रीय शीतकालीन खेल समारोह में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन कर 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता ।17 वर्षीय तिब्बती युवती त्सीतानयूचेन ने स्की माउंटेनिंग इवेंट में राष्ट्रीय चैंपियनशिप और विश्व चैंपियनशिप जीती है ।अब उनका लक्ष्य वर्ष 2026 शीतकालीन ओलंपिक का स्वर्ण पदक है ।    

खेल कार्य के विकास के साथ तिब्बत में पठारीय खेल उद्योग का विकास भी तेज़ी से हो रहा है ।पर्वतारोहण ,अंवेषण ,ट्रेकिंग ,स्कीइंग , अवकाश पर्यटन समृद्ध हो रहा है । खेल और पर्यटन का अधिक घनिष्ठ जुड़ाव दिखाई दे रहा है ।

(वेइतुंग)   

 

 

 

 

रेडियो प्रोग्राम