7वीं चीन-ब्राजील पार्टी सैद्धांतिक संगोष्ठी आयोजित, दोनों राष्ट्रपतियों ने बधाई पत्र भेजा

2024-04-09 18:43:52

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) और ब्राज़ीलियाई वर्कर्स पार्टी की 7वीं सैद्धांतिक संगोष्ठी 9 अप्रैल को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुई। इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्राजीली राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने क्रमशः संगोष्ठी को बधाई पत्र भेजा।

अपने बधाई पत्र में, शी चिनफिंग ने कहा कि जनवरी 2023 में ब्राज़ीलियाई वर्कर्स पार्टी के दोबारा सत्ता में आने के बाद से, इसने "त्वरित वृद्धि योजना" और "नई औद्योगिक योजना" जैसी विकास रणनीतियों को सख्ती से बढ़ावा दिया है और सतत व व्यापक विकास प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बार "सत्तारूढ़ पार्टी के निर्माण को मजबूत करना और आधुनिकीकरण का रास्ता तलाशना" विषय पर चीन और ब्राजील की दो पार्टियों के बीच सैद्धांतिक संगोष्ठी सही समय पर हुई है, जो सत्तारूढ़ पार्टी की क्षमता के निर्माण को मजबूत करने और अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल आधुनिकीकरण पथ की खोज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

शी ने यह भी कहा कि इस वर्ष चीन और ब्राज़ील के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और ब्राज़ील की वर्कर्स पार्टी के बीच संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है। नई ऐतिहासिक शुरुआत पर खड़ी होकर सीपीसी ब्राजीलियाई वर्कर्स पार्टी के साथ मिलकर देश के शासन अनुभव का आदान-प्रदान करना और एक दूसरे से सीखना चाहता है, ताकि अपनी-अपनी पार्टी के निर्माण और राष्ट्रीय विकास व प्रगति को बढ़ावा दिया जा सके, नए युग में दोनों देशों के संबंधों के लगातार विकास को नेतृत्व करते हुए मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में ज्यादा योगदान दिया जा सके।

वहीं, राष्ट्रपति लूला ने अपने बधाई पत्र में कहा कि ब्राजील-चीन संबंध न केवल दोनों देशों के लिए, बल्कि दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। ब्राजील सहयोग के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र जैसे पारंपरिक वैश्विक शासन तंत्र को मजबूत करेगा, और साथ ही "जी77 और चीन", ब्रिक्स, चीन- लैटिन अमेरिकी व कैरेबियाई राज्यों का समुदाय मंच और "बेसिक फोर" जैसे प्रमुख दक्षिण-दक्षिण सहयोग तंत्र को मजबूत करेगा। उन्हें पक्का विश्वास है कि दोनों पक्षों को निश्चित रूप से सहयोग के अधिक बिंदु और अवसर मिलेंगे। ब्राजील और चीन की दोनों पार्टियों, दोनों सरकारों और दोनों लोगों के बीच आदान-प्रदान और घनिष्ठ एवं प्रभावी होगा।

(श्याओ थांग)    

रेडियो प्रोग्राम