जिम्बाब्वे वन्यजीव बचाव केंद्र की प्रबंधक रॉक्सी और शी चिनफिंग की कहानी

2024-04-08 11:21:06

रॉक्सी डैंकवर्ट्स जिम्बाब्वे वन्यजीव बचाव केंद्र की प्रबंधक हैं। 2 दिसंबर 2015 को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जिम्बाब्वे की यात्रा के दौरान इस केंद्र का दौरा किया। रॉक्सी ने शी चिनफिंग को बचाव केंद्र में रहने वाले विभिन्न जानवरों का परिचय दिया।

बातचीत के दौरान रॉक्सी को महसूस हुआ कि शी चिनफिंग पशु संरक्षण कार्य को लेकर चिंतित हैं और बड़े ध्यान से पशु संरक्षण के सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में जानना चाहते हैं।

शी चिनफिंग ने उपहार के रूप में रॉक्सी को एक फूलदान दिया, जिसमें चीनी पांडा दर्शाया गया था। शी चिनफिंग ने रॉक्सी को चीन में हो रहे पांडा प्रजनन कार्यक्रम का परिचय दिया। रॉक्सी चीन जाकर पांडा देखना चाहती थीं।

चाइना मीडिया ग्रुप के साथ साक्षात्कार में रॉक्सी ने कहा कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विरासत होने के नाते जंगली जानवर जिम्बाब्वे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चीन भी ऐसा ही है। इसलिए हमारे और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच समान दिलचस्पी वाले कई विषय मौजूद हैं। शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीन में जंगली जानवर के संरक्षण कार्य में बड़ी प्रगति हुई। जंगली जानवरों का संरक्षण कार्य फिर से वैश्विक फोकस बनेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम