चीन और रूस के बीच सामान्य संबंधों को बदनाम न करे: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-04-08 20:31:05

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने हाल ही में अपने सहयोगियों को चीन के रूस के प्रति बढ़ते समर्थन को लेकर सचेत किया था। इसके जवाब में, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 8 अप्रैल को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि संबंधित राष्ट्र को चीन और रूस के बीच सामान्य संबंधों पर निंदा करने या हमला करने से बचना चाहिए।

माओ निंग ने कहा कि चीन यूक्रेन पर वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष रुख रखता है, साथ ही शांति वार्ता और राजनीतिक समाधान को सक्रिय रूप से बढ़ावा देता है। चीन यूक्रेन संकट के लिए न तो जिम्मेदार है और न ही इसमें शामिल है और उसका इससे लाभ उठाने का कोई इरादा नहीं है।

चीनी प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि संबंधित देशों को चीन और रूस के बीच सामान्य राज्य संबंधों को कमतर आंकने या उन पर हमला करने से बचना चाहिए। उन्हें चीन और चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों को कमजोर करने से भी बचना चाहिए। इसके अलावा, देशों को चीन पर आरोप लगाने और विभिन्न गुटों के बीच संघर्ष भड़काने से बचना चाहिए।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम