चीन सूरीनाम के राष्ट्रपति की चीन यात्रा का स्वागत करता है- विदेश मंत्रालय

2024-04-08 18:36:47

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 8 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद सांतोखी की चीन यात्रा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस साल चीन और सूरीनाम के बीच रणनीतिक साझेदारी के 5 साल पूरे होने वाले हैं। चीन राष्ट्रपति सांतोखी की चीन यात्रा का स्वागत करता है।

बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आमंत्रण पर राष्ट्रपति सांतोखी 11 से 17 अप्रैल तक चीन में राजकीय यात्रा करेंगे।

माओ निंग ने कहा कि सूरीनाम कैरिबियन क्षेत्र का महत्वपूर्ण देश है, और वह चीन के कैरिबियन क्षेत्र में रणनीतिक साझेदार भी है। चीन और सूरीनाम के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, द्विपक्षीय संबंध मजबूत रूप से विकसित हुए हैं और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। चीन सूरीनाम के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और दोनों देशों और दोनों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए राजनीतिक आपसी विश्वास को लगातार बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान और व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करने के लिए काम करने को तैयार है। ऐसा माना जाता है कि राष्ट्रपति सांतोखी की यात्रा चीन-सूरीनाम संबंधों के नए विकास को और बढ़ावा देगी।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम