नेपाली सेना एवरेस्ट और अन्य ऊँचे पर्वतों से छोड़े गए अपशिष्टों को साफ करने के लिए पर्वतारोही दल भेजेगी

2024-04-08 18:33:24

नेपाली सेना ने 7 अप्रैल को घोषणा की कि वह फिर से एक पर्वतारोही दल भेजेगी जो पर्वतारोहियों द्वारा एवरेस्ट और अन्य ऊँचे पर्वतों से छोड़े गए लगभग 10 टन अपशिष्टों को साफ करेगा और 5 पर्वतारोहियों के शवों को वापस लाएगा।

इस सफाई अभियान की जिम्मेदारी वाले नेपाली सेना के जनरल संजय देउजा ने उसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 11 अप्रैल को नेपाली सेना 3 पर्वतारोही दलों को माउंट एवरेस्ट, ल्होट्से और नुबसे पर्वतों पर भेजेगी ताकि वहां के अपशिष्टों को साफ करें, नेपाली शेर्पा पर्वतारोही गाइड भी सहायता प्रदान करेंगे, इस सफाई अभियान का कुल समय 50 दिन रहेगा। अपशिष्टों के साथ-साथ वे उच्च पर्वतों पर छोड़े गए 5 पर्वतारोहियों के शव भी लाएंगे।

गौरतलब है कि, नेपाली सेना ने 2019 से "उच्च पर्वत सफाई कार्यक्रम" शुरू किया है। सफाई कार्य में, अपशिष्टों को जैविक और अजैविक तत्वों के अनुसार अलग-अलग तरीकों से संभाला जाएगा।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम