दक्षिण पूर्व एशिया राज्य सर्वेक्षण रिपोर्ट 2024 --- चीन के साथ संबंध बेहतर हो रहे हैं

2024-04-07 17:56:22

सिंगापुर के मशहूर थिंक टैंक ISEAS-यूसोफ़ इशाक इंस्टीट्यूट के आसियान अध्ययन केंद्र ने 2 अप्रैल को 2024 के लिए अपनी दक्षिण पूर्व एशिया राज्य सर्वेक्षण रिपोर्ट लॉन्च की।

सर्वेक्षण से पता चलता है कि चीन को दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे अधिक आर्थिक और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली देश माना जाता है। अधिकांश उत्तरदाताओं का मानना है कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों और चीन के बीच संबंध बेहतर हो रहे हैं, और एक रणनीतिक भागीदार और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले दशों के रूप में अमेरिका में उनका विश्वास काफी कम हो गया है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि दक्षिण पूर्व एशियाई उत्तरदाता आम तौर पर चीन के साथ संबंधों की संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं। एकल देश के दृष्टिकोण से, मलेशिया, इंडोनेशिया और लाओस, जो चीन की "बेल्ट और रोड" पहल से लाभान्वित हुए हैं, में चीन के और करीब जाने की सबसे स्पष्ट प्रवृत्ति है।

वहीं, अधिक उत्तरदाताओं का मानना है कि अमेरिका ने दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय मामलों में अपनी भागीदारी कम कर दी है। इंडोनेशिया, ब्रुनेई और मलेशिया में अमेरिका के प्रति आत्मविश्वास की कमी रखने वाले उत्तरदाताओं की संख्या सबसे अधिक है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सर्वे 3 जनवरी से 23 फरवरी के बीच आयोजित हुआ था। कुल 1,994 लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया। उत्तरदाता आसियान देशों के शिक्षा जगत, थिंक टैंक, व्यापार मंडल, नागरिक समाज संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों, मीडिया, सरकारी विभागों और क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से आए थे।

बता दें कि यह लगातार छठा वर्ष है जब ISEAS-यूसोफ़ इशाक इंस्टीट्यूट ने यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट दक्षिण पूर्व एशिया में चीन और अमेरिका के प्रति की धारणा और विश्वास दर पर विश्लेषण किया गया है। साथ ही रिपोर्ट में कई हाई-प्रोफाइल भू-राजनीतिक मुद्दों पर जनमत सर्वेक्षण भी किए गए हैं।

(रमेश शर्मा)

रेडियो प्रोग्राम