इज़रायली हमलों के विरोध में ईरान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और रैलियां

2024-04-06 16:00:27

गाज़ा पट्टी में इज़रायल के सैन्य अभियान और सीरिया में ईरानी दूतावास के कांउसलर भवन पर हमले के विरोध में पूरे ईरान में लोगों ने 5 अप्रैल को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किये और रैलियां आयोजित की।

उस दिन लगभग 10 बजे, हजारों ईरानी लोगों ने तेहरान विश्वविद्यालय के सामने सड़क पर प्रदर्शन कर रैली निकाली। लोगों ने ईरानी और फ़िलिस्तीनी झंडे , गाज़ा में मारे गए फ़िलिस्तीनी बच्चों और सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले में मारे गए ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सदस्यों की तस्वीरें पकड़ कर नारे लगाए।

प्रदर्शन और रैलियों में भाग लेने वाले ईरानी लोगों ने कहा कि इज़रायली शासन के बर्बर आतंकवादी कृत्यों ने फ़िलिस्तीनी लोगों के वैध अधिकारों को गंभीर रूप से कुचल दिया है और दुनिया भर के लोगों द्वारा इसकी निंदा की जानी चाहिए। सीरिया में ईरानी दूतावास के कांउसलर अनुभाग पर इज़राइल का ज़बरदस्त हमला निंदनीय है।

उसी दिन, ईरान की राजधानी तेहरान में लोगों ने 1 तारीख को सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले में मारे गए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सात सदस्यों का अंतिम संस्कार किया।

सीरिया में ईरानी दूतावास की कांउसलर इमारत पर 1 अप्रैल को मिसाइल द्वारा हवाई हमले में 13 लोग मारे गए। ईरान और सीरिया ने कहा कि हमला इज़राइल द्वारा किया गया।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम