चीन अमेरिका व्यापार कार्य समूह ने पहली उप मंत्री स्तरीय बैठक की

2024-04-05 15:33:03

अमेरिका के निमंत्रण पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ता प्रतिनिधि तथा उप मंत्री वांग श्योवन ने 2 से 5 अप्रैल तक अमेरिका की यात्रा की और अमेरिकी उप वाणिज्य मंत्री मारिसा लागो के साथ चीन अमेरिका व्यापार कार्य ग्रुप की पहली उप मंत्री स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की । दोनों पक्षों ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सैन फ्रांसिस्को भेंट वार्ता तथा हालिया बातचीत में संपन्न अहम समानताओं को लागू करने पर केंद्रित रहकर अपनी अपनी चिंता वाले व्यापार मुद्दों और दोनों देशों के उद्योग व व्यापार जगत से प्रस्तुत ठोस सवालों पर तर्कपूर्ण ,पेशेवर और व्यावहारिक संवाद किया ।

वांग श्योवन ने कहा कि चीन अमेरिका व्यापार संबंध को द्विपक्षीय सम्बंधों की स्थिर शक्ति होनी चाहिए ।चीन अमेरिका के साथ समान कोशिश कर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की समानताएं लागू कर सहयोग का विस्तार करना और मतभेद नियंत्रित करना चाहता है ताकि दोनों देशों के उद्यमों के व्यापार व निवेश सहयोग के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया जाए ।

उन्होंने मुख्य तौर पर अमेरिका द्वारा चीन के प्रति अतिरिक्त 301 टैरिफ लगाने ,राष्ट्रीय सुरक्षा का दुरुपयोग करने ,चीनी उद्यमों पर प्रतिबंध लगाने ,चीनी उद्यमों क प्रति असमानतापूर्ण बर्ताव करने जैसे मुद्दों पर चिंता व्यक्त की ।

दोनों पक्ष सहमत हुए कि दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रालय उद्यमों के लिए चिंताजनक सवालों पर विचार विमर्श करेंगे और दोनों पक्षों से आयोजित व्यापार व निवेश संवर्धन कार्यक्रमों का समर्थन करेंगे ।चीनी पक्ष के निमंत्रण पर उप मंत्री लागो इस साल के उत्तरार्द्ध में प्रतिनिधि मंडल लेकर चीन की यात्रा करेंगे और चीनी पक्ष के साथ दूसरी उप मंत्री स्तरीय बैठक करेंगे ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम