बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने की चीन की अपील

2024-04-04 15:33:30

संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि केंग श्वांग ने 3 मार्च को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संबंधित देश की सरकार को भूख और गरीबी को खत्म करने, शिक्षा और चिकित्सा के लिए प्रभावी कदम उठाने में मदद करने की अपील की, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।

   केंग श्वांग ने उस दिन बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर सुरक्षा परिषद की सार्वजनिक बैठक में कहा कि बच्चे सशस्त्र संघर्षों में सबसे निर्दोष पीड़ित हैं और मदद की ज़रूरत वाले सबसे कमजोर समूह हैं। वर्तमान में दुनिया में 15 करोड़ बच्चों को मानवीय सहायता की तत्काल आवश्यकता है। मानवीय कार्यों का सुचारू रूप से किया जाना और सुरक्षित और सुचारू मानवीय पहुंच सुनिश्चित करना इन बच्चों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए नींव और पूर्व शर्त है। चीन को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सुरक्षा परिषद मानवीय बाधाओं को दूर करने और सुरक्षात्मक बाधाओं का निर्माण करने के लिए ठोस कार्रवाई करेगी, ताकि सशस्त्र संघर्षों में हर बच्चे को अधिकतम समर्थन और सहायता मिल सके।

   केंग श्वांग ने कहा कि युद्ध ने गाजा पट्टी में बच्चों के लिए तबाही ला दी है। गाजा पट्टी में बच्चों की सुरक्षा करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है और सुरक्षा परिषद की भी इस पर सहमति है। गाजा के अलावा, कई अन्य संघर्ष क्षेत्रों में भी बच्चों को दुखद भाग्य का सामना करना पड़ता है, और कई उत्कृष्ट मुद्दे लोगों का ध्यान आकर्षित करने योग्य हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संबंधित देशों की सरकारों को भूख और गरीबी को खत्म करने, शिक्षा और चिकित्सा की देखभाल, अनवरत विकास लक्ष्य प्राप्त करने और बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय करने में मदद करनी चाहिए।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम