ई-कचरा क्षेत्र में चीन की पहली कार्बन उत्सर्जन कटौती परियोजना शुरू

2024-04-03 14:05:30

चीनी राष्ट्रीय संसाधन पुनर्चक्रण संघ (CRRA) के मुताबिक, चीन की पहली अपशिष्ट विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का पुनर्चक्रण की कार्बन उत्सर्जन कटौती परियोजना चच्यांग प्रांत के हांगचो शहर में शुरू हुई। इस परियोजना से प्रति वर्ष 30,000 टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन कम होने का अनुमान है।

पता चला है कि यह परियोजना अपशिष्ट विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को नष्ट व संसाधित करके नवीकरणीय संसाधन प्राप्त करने से तदनुरूप कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इसके बाद, अपनी उत्पादन प्रक्रियाओं में कार्बन उत्सर्जन की भरपाई के लिए विद्युत उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्माता उन्हें खरीदते हैं। इस परियोजना से लगभग 33,380 टन की वार्षिक कार्बन उत्सर्जन में कमी आने का अनुमान है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम