माइक्रोनेशिया संघीय राज्य के राष्ट्रपति चीन का दौरा करेंगे

2024-04-03 16:46:17

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आमंत्रण पर माइक्रोनेशिया संघीय राज्य के राष्ट्रपति वेस्ले सिमिना 5 से 12 अप्रैल तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 3 अप्रैल को कहा कि राष्ट्रपति सिमिना के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा है। दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय संबंधों के विकास और समान चिंता वाले मुद्दों पर विचारों का गहन रूप से आदान-प्रदान करेंगे।

   चीनी प्रवक्ता ने परिचय देते हुए कहा कि चीन और माइक्रोनेशिया संघीय राज्य के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद अब तक के 35 वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों का बहुत विकास हुआ, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं, जिससे दोनों देशों के लोगों को लाभ मिला है और क्षेत्रीय शांति स्थिरता और विकास को बढ़ावा दिया गया है। चीन माइक्रोनेशिया संघीय राज्य के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंध के विकास को आगे बढ़ाना चाहता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम