चीनी प्रतिनिधि ने सीरिया स्थित ईरानी राजनयिक दूतावास और भवन पर हमले की कड़ी निंदा की

2024-04-03 15:45:08

संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी स्थाई प्रतिनिधि केंग श्वांग ने 2 अप्रैल को कहा कि सीरिया के दमिश्क स्थित ईरानी राजनयिक दूतावास और भवन पर हाल ही में हवाई हमला हुआ। इस हमले ने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के साथ सीरिया और ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन किया। इस हमले की प्रकृति बेहद जघन्य थी। चीन ने इसकी कड़ी निंदा की।

   केंग श्वांग ने उस दिन सीरिया में ईरानी राजनयिक दूतावास और भवन पर हमले पर सुरक्षा परिषद की आपातकालीन सार्वजनिक बैठक में कहा कि 25 साल पहले, यूगोस्लाविया स्थित चीनी दूतावास पर अमेरिका के नेतृत्व में नाटो के हवाई हमलों द्वारा हमला किया गया था। जिसमें कई लोगों की मौत हुई और इमारतों को भी क्षति पहुंची। चीन ईरान सरकार और लोगों के वर्तमान दुःख को साझा करता है, और ईरानी सरकार और जनता के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त करता है।

   केंग श्वांग ने कहा कि विएना राजनयिक संबंध संधि और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मान्यता प्राप्त बुनियादी मानदंडों के अनुसार राजनयिक संस्थानों की सुरक्षा का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। यदि इस तरह के अथाह और लापरवाह व्यवहार को बिना दंड दिए जाने दिया जाता है, तो यह गंभीर रूप से गलत संकेत भेजेगा और अधिक जोखिम भरे व्यवहार को बढ़ावा देगा। चीन ने देखा है कि ईरान, सीरिया और अन्य अरब देशों ने इज़राइल के खिलाफ गंभीर विरोध और निंदा की, और उम्मीद है कि इज़राइल इसका जवाब देगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम