ईरान और सीरिया ने सीरिया में इराकी दूतावास पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

2024-04-02 14:25:14

ईरान के विदेश मंत्रालय ने 1 अप्रैल को ब्यान जारी कर जानकारी दी कि ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने फोन पर 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी दूतावास के कांसुलर डिवीजन भवन पर हवाई हमले की कड़ी निंदा की।

बयान के अनुसार, सीरियाई विदेश मंत्री मेकदाद ने अंतरराष्ट्रीय मानदंडों, विशेष रूप से राजनयिक संबंधों पर 1961 के वियना कन्वेंशन का गंभीर उल्लंघन बताते हुए हवाई हमले की कड़ी निंदा की।

वहीं, ईरानी विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन ने दावा किया कि ईरानी दूतावास के कांसुलर डिवीजन भवन पर इज़राइल का हमला सभी अंतरराष्ट्रीय दायित्वों और सम्मेलनों का उल्लंघन है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक आपराधिक कृत्य पर निर्णायक प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया।

सीरिया में ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज एजेंसी को बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर डिवीजन भवन को निशाना बनाते हुए गोलान हाइट्स से छह मिसाइलें दागीं। हवाई हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक कमांडर और उनके डिप्टी सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम