रूस के खिलाफ आतंकवादी हमलों में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित करे यूक्रेन: रूसी विदेश मंत्रालय

2024-04-01 17:12:07

रूसी विदेश मंत्रालय ने 31 मार्च को एक बयान जारी कर मांग की कि यूक्रेन रूस के खिलाफ आतंकवादी हमलों में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर उन्हे प्रत्यर्पित करे।

रूसी विदेश मंत्रालय ने उस दिन अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि 22 मार्च को मॉस्को के उपनगरीय इलाके में कॉन्सर्ट हॉल पर आतंकवादी हमला हाल के वर्षों में रूस के खिलाफ पहला आतंकवादी हमला नहीं था। प्रासंगिक रूसी विभागों की जांच से पता चला है कि इन सभी आतंकवादी हमलों के अपराधिक निशान यूक्रेन की ओर इशारा करते हैं।

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी बम विस्फोटों के दमन के लिए अंतर्राष्ट्रीय समझौते और आतंकवाद के वित्तपोषण के दमन के लिए अंतर्राष्ट्रीय समझौते के अनुसार, रूस की मांग है कि यूक्रेन, यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक वासिल मलियुक समेत आतंकवादी हमलों में शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करे और प्रत्यर्पित करे।

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से मुकाबला करना हर देश की जिम्मेदारी है। रूस की मांग है कि यूक्रेन आतंकवादी गतिविधियों के लिए सभी समर्थन तुरंत बंद करे, अपराधियों को सौंपें और पीड़ितों को मुआवजा दें। यूक्रेन ने आतंकवाद विरोधी समझौते के तहत अपने दायित्वों का उल्लंघन किया है और उसे अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत जिम्मेदारी उठानी चाहिए।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम