अमेरिका की हांगकांग के अधिकारियों के वीजा नियंत्रण पर जवाबी काररवाई करेगा चीन: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-04-01 17:48:38

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 1 अप्रैल को एक नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि अगर अमेरिका हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के अधिकारियों पर वीजा नियंत्रण लागू करेगा ,तो चीन निश्चिय ही जवाबी कार्रवाई करेगा ।

ध्यान रहे अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हाल ही में तथाकथित हांगकांग नीति कानून रिपोर्ट जारी की ।अमेरिकी विदेश मंत्री ने इसे लेकर बयान जारी कर कहा कि हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के अधिकारियों पर वीजा नियंत्रण लागू किया जाएगा ।

संबंधित सवाल के जवाब में वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका ने फिर तथाकथित रिपोर्ट जारी कर हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ,चुनाव व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा नियमावली पर कलंक लगाया और हांगकांग के लोकतंत्र ,कानूनी शासन ,मानवाधिकार पर आरोप लगाया ।इस ने हांगकांग के मामले और चीन के आंतरिक मामले में गंभीर दखलंदाज़ी की है और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों तथा अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन किया है ।चीन इस पर असंतुष्ट है और इस का डटकर विरोध करता है ।चीन ने अमेरिका का सामने गंभीरता से यह मुद्दा उठाया है ।

उन्होंने बल दिया कि हांगकांग चीन का हांगकांग है और हांगकांग मामला चीन का अंदरूनी मामला है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम