चीन-मध्य एशिया तंत्र का सचिवालय शीआन में शुरू

2024-03-31 16:10:47

30 मार्च को चीन-मध्य एशिया तंत्र के सचिवालय की शुरूआत रस्म पश्चिमी चीन के शीआन शहर में आयोजित हुई ।चीनी विदेश मंत्री वांग यी और कजाकिस्तान ,किर्गिस्तान ,ताजिकिस्तान ,तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान पाँच मध्य एशियाई देशों के मंत्रियों ने अलग-अलग तौर पर सचिवालय के संचालन पर बधाई पत्र भेजा ।

वांग यी ने अपने बधाई पत्र में कहा कि चीन-मध्य एशिया तंत्र के तहत चीन- मध्य एशिया सहयोग का तेज़ विकास हुआ ।चीन-मध्य एशिया तंत्र के सचिवालय की स्थापना चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पाँच मध्य एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच संपन्न समानता है । सचिवालय के संचालन का प्रतीक है कि राष्ट्राध्यक्षों की समानता को अमल में लाया गया है ।इसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के 6 देशों को मिलाकर विकास व सहयोग का दृढ़ संकल्प जाहिर किया है । विश्वास है कि विभिन्न पक्षों की समान कोशिशों से सचिवालय का संचालन सुचारू और प्रभावी रूप से चलेगा । चीन-मध्य एशिया तंत्र ज़रूर ही अधिक श्रेष्ठ व शक्तिशाली होगा ,जो 6 देशों की जनता के लिये अधिक कल्याण लाएगा ।

पाँच देशों के विदेश मंत्रियों ने अपने बधाई पत्रों में सचिवालय के कार्य का पूरा समर्थन व्यक्त किया और सचिवालय की स्थापना से मध्य एशियाई देशों और चीन के सहयोग में नयी ऊर्जा डालने की प्रतीक्षा प्रकट की ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम