अमेरिका तुरंत अपनी गलती ठीक कर चीनी कंपनियों पर एकतरफा प्रतिबंध लगाना बंद करे

2024-03-29 19:49:02

29 मार्च को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की।

अमेरिका के संबंधित चिप निर्यात कदम की चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि अमेरिका विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चीन को रोकता और प्रतिबंधित करता है। चीन के विकास को रोकने के प्रयास में अमेरिका प्रतिबंधों के माध्यम से चीनी कंपनियों को दबाता है। अमेरिका की कार्रवाई चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती है, बाजार अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों का गंभीरता से उल्लंघन करती हैं, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों को गंभीर रूप से कमजोर करती है, और वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है। हम अमेरिका से तुरंत अपनी गलती ठीक करने और चीनी कंपनियों पर अवैध एकतरफा प्रतिबंध बंद करने का आग्रह करते हैं। चीन प्रासंगिक स्थिति पर घनिष्ठ रूप से ध्यान देना जारी रखेगा और चीनी उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों की मजबूती से रक्षा करेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम