अमेरिका का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बंदरगाह बंद

2024-03-29 16:16:22

अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट के बाल्टीमोर में "फ्रांसिस स्कॉट की" पुल (Francis Scott Key Bridge)26 मार्च को सुबह ढह गया। इससे लोगों के हताहत होने के अलावा, रसद और आपूर्ति श्रृंखला पर भी प्रभाव पड़ा।

"फ्रांसिस स्कॉट की" पुल की कुल लंबाई करीब 2.6 किमी. है और वार्षिक यातायात मात्रा लगभग 1 करोड़ 15 लाख थी। पुल ढहने के बाद बाल्टीमोर बंदरगाह के आसपास समुद्री यातायात रुक गया और बाल्टीमोर बंदरगाह भी बंद हुआ।

बताया जाता है कि बाल्टीमोर बंदरगाह ऑटोमोबाइल के आयात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो अमेरिका का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बंदरगाह है। घटना के बाद आपूर्ति श्रृंखला पर बड़ा प्रभाव पड़ा।

वहीं, वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार बाल्टीमोर बंदरगाह कोयले, चीनी और ट्रैक्टर व क्रेन जैसे विशेष उपकरणों के परिवहन के लिए प्रसिद्ध है। पुल ढहने से पूर्वी तट पर कई महीनों तक नौवहन अव्यवस्थित होगा।

अमेरिका के परिवहन सचिव पीट बटिगिएग और मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने साक्षात्कार में कहा कि बाल्टीमोर बंदरगाह बंद होने से 8 हजार नौकरियों पर सीधा असर पड़ा और 1 लाख 40 हजार से अधिक लोगों की आजीविका अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होगी।

आंकड़ों के अनुसार बाल्टीमोर बंदरगाह के एक महीने तक बंद होने से मैरीलैंड में 2 करोड़ 80 लाख डॉलर का आर्थिक नुकसान पहुंचेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम