दक्षिण चीन सागर मामले पर फिलीपींस की मनमानी व्यवहार की अनदेखी नहीं: चीनी रक्षा मंत्रालय

2024-03-29 10:58:43

28 मार्च को चीनी रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीनी रक्षा मंत्राल के प्रवक्ता वु छ्यान ने बताया कि अमेरिका की भागीदारी के कारण दक्षिण चीन सागर में बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने उल्लेख किया कि फिलीपींस की हालिया कार्रवाइयों ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। दक्षिण चीन सागर मामले को लेकर फिलीपींस की गलत व्यवहार के खिलाफ चीन अपने रुख पर कायम है।

वु छ्यान ने इस बात पर जोर दिया कि चीन ने लगातार दक्षिण चीन सागर पर अपना पक्ष साफ किया है। चीन बाहरी हस्तक्षेप, नियमों के उल्लंघन और भड़काने वाली किसी भी कार्रवाई का विरोध करता है। इसके अलावा, चीन आपात स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है और अपनी भूमि, समुद्र और समुद्री हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने इस बात पर जोर लगाया कि चीन दक्षिण चीन सागर मुद्दे का समाधान खोजने के लिए दृढ़ है। इस के साथ चीन अपनी क्षेत्रीय अखंडता और अधिकारों की डटकर रक्षा करता है ।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम