फ्रांस के विदेश मंत्री स्टीफ़न सेजॉर्न चीन का दौरा करेंगे
2024-03-29 20:13:25
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 29 मार्च को घोषणा की कि सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर, फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री स्टीफ़न सेजॉर्न 1 अप्रैल को चीन का दौरा करेंगे।
चंद्रिमा