चीन ने पाकिस्तान से दासू आतंकी हमले की जल्द से जल्द जांच करने की मांग की

2024-03-29 19:50:19

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 29 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान में हुए दासू आतंकी हमले के बाद चीन के संबंधित कदमों की जानकारी दी। 

लिन च्येन के अनुसार 26 मार्च को दासू आतंकवादी हमले के बाद, चीन ने तुरंत काम करने के लिए एक अंतर-एजेंसी कार्य समूह को पाकिस्तान भेजा। कार्य समूह के पाकिस्तान पहुंचने के बाद, इसने तुरंत पाकिस्तान में स्थित चीनी दूतावास और संबंधित उद्यमों के साथ व्यापक आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्य किया।

लिन च्येन ने कहा कि कार्य समूह के प्रभारी ने पाकिस्तान के विदेश राज्य सचिव समेत कई अधिकारियों से मुलाकात की है। उन्होंने पाकिस्तान से यह मांग की कि पाकिस्तान जल्द से जल्द इस घटना की पूरी जांच करे, उसके बाद के परिणामों को ठीक से संभाले, सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से मजबूत करे, सुरक्षा जोखिमों को पूरी तरह से खत्म करे और पाकिस्तान में चीनी कर्मियों, संस्थानों और परियोजनाओं की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम