चीन:अमेरिका चीन व फिलीपींस के मामले में हस्तक्षेप न करें

2024-03-28 18:43:37

हाल ही में अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में संप्रभुता और समुद्री अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए अमेरिका फिलीपींस का समर्थन करेगा। अमेरिकी रक्षा मंत्री के बयान पर 28 मार्च को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर एक पक्ष नहीं है और उसे चीन व फिलीपींस के बीच मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। अमेरिका और फिलीपींस के बीच पारस्परिक रक्षा संधि चीन की अपनी प्रादेशिक संप्रभुता और समुद्री अधिकारों व हितों की रक्षा करने की दृढ़ इच्छा व दृढ़ संकल्प को हिला नहीं सकती है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम