चीन ने ऑस्ट्रेलियाई वाइन आयात पर एंटी-डंपिंग व काउंटरवेलिंग शुल्क खत्म किया

2024-03-28 19:38:56

स्थानीय समयानुसार 28 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने एक बयान जारी कर कहा कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलियाई वाइन आयात पर एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग शुल्क समाप्त कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया चीन के फैसले का स्वागत करता है। अल्बानीज़ के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई वाइन एक बहुत बड़ा उद्योग है। यह निर्णय ऑस्ट्रेलियाई वाइन व्यवसायियों के लिए बेहतर संभावनाएं लाएगा।

बताया जाता है कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 28 मार्च को दोपहर बाद एक घोषणा जारी की कि 29 मार्च, 2024 से ऑस्ट्रेलिया में बनने वाली आयातित वाइन पर एंटी-डंपिंग शुल्क को खत्म करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही एंटी-डंपिंग शुल्क की समाप्ति के बाद, कोई काउंटरवेलिंग शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम