चीन और अमेरिका के उप विदेश मंत्रियों के बीच हुई फ़ोन वार्ता

2024-03-28 19:41:32

28 मार्च को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। चीन और अमेरिका के उप विदेश मंत्रियों के बीच हुई फ़ोन वार्ता का परिचय देते हुए लिन च्येन ने कहा कि 27 मार्च को चीनी उप विदेश मंत्री मा छाओशू ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल से फोन पर बात की। दोनों पक्षों ने वर्तमान चीन-अमेरिका संबंधों और आम चिंता वाले अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

लिन च्येन के अनुसार मा छाओशू ने कहा कि सैन फ्रांसिस्को में दोनों राष्ट्रपतियों की सफलतापूर्वक मुलाकात हुई। दोनों पक्षों को इस मुलाकात में प्राप्त महत्वपूर्ण सहमतियों को अच्छी तरह से लागू करना चाहिये, और चीन-अमेरिका संबंधों के स्थिर, स्वस्थ और निरंतर विकास को बढ़ावा देना चाहिये।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम