अमेरिका थाईवान की स्वाधीनता का समर्थन न करने के रुख पर कायम रहे

2024-03-27 16:05:07

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के कार्यालय ने 27 मार्च को नियमित संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।

इस मौके पर प्रवक्ता छन पिनह्वा ने कहा कि अमेरिका के कुछ लोगों ने गलत इरादे से बार-बार तथाकथित "समय बिंदु" बनाते हुए चीन की मुख्य भूमि से "सैन्य खतरे" का प्रचार किया और थाईवान जलडमरूमध्य में युद्ध के माहौल बनाया। उनका उद्देश्य थाईवान मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए बहाना ढूंढ़ने के साथ अमेरिकी सैन्य-औद्योगिक परिसर के लिए धन इकट्ठा करना है। अगर अमेरिका सरकार सच्चे मायने में थाईवान जलडमरूमध्य की शांति और स्थिरता की रक्षा करना चाहती है, तो व्यवहारिक कार्रवाई से एक चीन की नीति और चीन-अमरीका की तीनों संयुक्त विज्ञपतियों के नियम का पालन करना होगा, ताकि थाईवान की स्वाधीनता का समर्थन न करने का रुख साकार हो सके।

प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान चीन का है। थाईवान मामले का निपटारा और देश का पूर्ण पुनरेकीकरण करना सभी चीनी लोगों की समान इच्छा, पवित्र मिशन और न्यायपूर्ण कार्य है। कब और किस तरीके से थाईवान मामले का निपटारा करना है, यह चीन का अंदरूनी मामला है। इसमें किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम