वांग यी ने अमेरिकी मेहमानों से मुलाकात की

2024-03-27 10:33:18

नी विदेश मंत्री वांग यी ने 26 मार्च को पेइचिंग में अलग-अलग तौर पर अमेरिका-चीन संबंध पर राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष एवॉन ग्रीनबर्ग ,प्रेसीडेंट स्टेफन ओर्लिंस और हॉर्वड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ग्राहम एलिसन से मुलाकात की ।

ग्रीनबर्ग और ओर्लिंस से भेंट के समय वांग यी ने बल दिया कि चीन अमेरिका संबंध का मूल सवाल यही है कि अमेरिका चीन को प्रमुख रणनीतिक प्रतिद्विंदी और सब से बड़ी भू-राजनीतिक चुनौती देखता है। ऐसी गलत अविधारणा से द्विपक्षीय संबंधों में समस्याएं निरंतर आती हैं और अमेरिकी नेता से किये गये वादों को व्यावहारिक काररवाई में बदला नहीं जा सकता । अमेरिका को चीन के साथ आगे बढ़कर द्विपक्षीय संबंध को स्थिर कर आगे बढ़ाना चाहिए ।

अमेरिकी पक्ष ने कहा कि संपर्क बनाए रखना और रचनात्मक दिशा में द्विपक्षीय संबंध के बढ़ने को सुनिश्चित करना समग्र विश्व के लिए लाभदायक है । अमेरिका चीन संबंध पर राष्ट्रीय समिति दोनों देशों के संवाद को बढ़ाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने को तैयार है ।

एलिसन से भेंट के समय वांग यी ने कहा कि चीनी दर्शन एकरूपता के बिना सद्भाव का सुझाव देता है, जो अनिवार्य रूप से कुछ अमेरिकियों की द्विआधारी विपक्षी सोच से अलग है। आशा है कि अध्ययन जगत चीन अमेरिका सहअस्तित्व के सही रास्ते और मानवता के साझा भविष्य वाले समुदाय के अवधारणों का अनुसंधान मज़बूत करेगा और परंपरागत अंतरराष्ट्रीय संबंध सिद्धांतों को पार करने वाला रचनात्मक विचार पेश करेगा ।

एलिसन ने कहा कि अमेरिका और चीन में सहयोग आवश्यक है और सहअस्तित्व का सही रास्ता निकालना है ।

(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम