इजराइली प्रतिनिधिमंडल अमेरिका नहीं जाएगा

2024-03-26 16:05:46

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 25 मार्च को रमज़ान के दौरान गाजा पट्टी में तत्काल युद्धविराम करने का प्रस्ताव पारित किया। उसी दिन इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने वक्तव्य जारी कर कहा कि अमेरिका के रुख में बदलाव होने के मद्देनजर इजराइली प्रतिनिधिमंडल ने वाशिंगटन की नियोजित यात्रा रद्द करने का फैसला किया है।

वक्तव्य में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में यह शर्त नहीं रखी गई कि युद्धविराम इजराइली बंदियों की रिहाई पर आधारित है। वीटो का प्रयोग करने में अमेरिका की विफलता पर इजराइल को खेद है। अमेरिका ने सुरक्षा परिषद में अपने हमेशा के रुख का स्पष्ट उल्लंघन किया।

वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 24 मार्च को स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर अमेरिका अपने सिद्धांत और नीति का उल्लंघन कर युद्धविराम से जुड़े प्रस्ताव का वीटो नहीं करता, तो वे इजराइली प्रतिनिधिमंडल के अमेरिका जाने की योजना रद्द करेंगे।

इजराइली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व योजना के अनुसार इजराइली प्रतिनिधिमंडल अमेरिका जाने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ दक्षिणी गाजा पट्टी के राफ़ा शहर में इजराइल की सैन्य कार्रवाई की वैकल्पिक योजना पर चर्चा करेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम