ली छ्यांग ने आईएमएफ की प्रबंध निदेशक से मुलाकात की

2024-03-26 10:56:33

25 मार्च की सुबह चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने  पेइचिंग जन बृहद भवन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष  की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात की।

ली छ्यांग ने कहा कि वर्तमान में विश्व आर्थिक बहाली अभी भी धीमी रहती है और चीन द्वारा स्थापित इस वर्ष लगभग 5 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि का लक्ष्य विश्व अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण खुशखबरी है। इस वर्ष के शुरू से चीन की आर्थिक बहाली लगातार मजबूत हो रही है, जिसने पूरे साल के आर्थिक और सामाजिक विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ठोस नींव रखी है। हमें चीनी अर्थव्यवस्था के निरंतर और स्वस्थ विकास को बनाए रखने का विश्वास और क्षमता है। चीन उच्च-स्तरीय खुलेपन बढ़ाने पर कायम रहकर विभिन्न पक्षों के साथ पारस्परिक लाभ और साझा जीत को बढ़ावा देगा।

ली छ्यांग ने आगे कहा कि चीन और आईएमएफ के बीच अच्छे सहयोग संबंध बने हुए हैं। चीन वैश्विक प्रशासन में आईएमएफ का महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का समर्थन करता है, और आईएमएफ के साथ सहयोग गहराकर वैश्विक ऋण प्रशासन प्रणाली का सुधार बढ़ाना और वैश्विक आर्थिक बहाली बढ़ाने के लिए योगदान देना चाहता है। आशा है कि आईएमएफ आर्थिक वैश्वीकरण और मुक्त व्यापार, वैश्विक व्यावसायिक चेन तथा आपूर्ति चेन की स्थिरता व सुगमता की सुरक्षा करेगा और खुली विश्व अर्थव्यवस्था के निर्माण को बढ़ाएगा ।

उधर, क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने चीन से आईएमएफ को दिये गये समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले वर्ष में, चीन की आर्थिक वृद्धि उम्मीदों से अधिक रही है और हरित अर्थव्यवस्था, डिजिटल अर्थव्यवस्था और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे क्षेत्रों में विकास की अच्छी गति बनाए रखी है। आईएमएफ आर्थिक मुद्दों के राजनीतिकरण से सहमत नहीं है और चीन के साथ सहयोग मजबूत कर चीन के आर्थिक उन्नयन तथा सुधार व खुलेपन में मदद करने और आईएमएफ में चीन के प्रतिनिधित्व और आवाज़ की उन्नति करने का उत्सुक है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम