चाओ लची ने क्रमशः नाउरू के राष्ट्रपति और श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

2024-03-26 18:27:12

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष चाओ लची ने 26 मार्च को पेइचिंग में क्रमशः नाउरू के राष्ट्रपति डेविड रानिबोक एडियांग और श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धना से मुलाकात की।

एडियांग से भेंट करते समय चाओ लची ने कहा कि कल राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आप के साथ ऐतिहासिक मुलाकात की, और दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये नया खाका तैयार किया। चीन दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करने, मानवीय और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करने और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए नाउरू के साथ काम करने को तैयार है।

एडियांग ने कहा कि चीन के साथ राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करना नाउरू सरकार और संसद द्वारा लिया गया एक दृढ़ राजनीतिक निर्णय है। नाउरू चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने, विधायी संस्थाओं के बीच आदान-प्रदान को घनिष्ठ करने और लोगों के बीच दोस्ती को लगातार गहरा करने का इच्छुक है।

दिनेश गुणवर्धना से भेंट करते समय चाओ लची ने कहा कि चीन और श्रीलंका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 67 वर्षों में चाहें अंतर्राष्ट्रीय स्थिति कैसे बदलती है, दोनों देशों के बीच संबंध हमेशा स्वस्थ और स्थिर तरीके से विकसित हुए हैं। चीन श्रीलंका के साथ राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, एक-दूसरे के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर दृढ़ता से आपस में समर्थन करने, संयुक्त रूप से उच्च गुणवत्ता वाले "बेल्ट एंड रोड" का निर्माण करने और मानवीय क्षेत्र में आदान-प्रदान को गहरा करने के लिए काम करने को तैयार है।

दिनेश गुणवर्धना ने कहा कि श्रीलंका चीन को उसके दीर्घकालिक समर्थन और मदद के लिए धन्यवाद देता है और एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम