चीन दुनिया को ज्यादा अवसर देगा

2024-03-25 16:17:11

चीन विकास मंच का 2024 वार्षिक सम्मेलन 24 मार्च को शुरू हुआ, जो दो दिन चलेगा। सम्मेलन का विषय है लगातार विकसित हो रहा चीन।

सम्मेलन के दौरान चीन के सतत विकास के अवसर और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के विषय पर संगोष्ठी 25 मार्च को आयोजित हुई। इसमें चीनी वाणिज्य मंत्रालय और उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि खुलेपन से वैश्विक औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला में सुधार और उन्नयन करना होगा।

इस मौके पर उप चीनी वाणिज्य मंत्री क्वो थिंगथिंग ने कहा कि चीन की नवाचार क्षमता मजबूत हो रही है। चीन में दुनिया की सबसे बड़ी अनुसंधान और विकास कार्मिक टीम मौजूद है। चीन के आविष्कार पेटेंट की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है। जनसांख्यिकी लाभांश प्रतिभा लाभांश में बदल रहा है। चीन में अनुसंधान व विकास निवेश और उच्च तकनीक उद्योग में निवेश लगातार कई सालों से दोहरे अंक की वृद्धि कायम रही। स्मार्ट विनिर्माण और डिजिटल व हरित विकास में प्रगति हुई। चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना विश्व में दूसरे स्थान पर है। चीन विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी वाले खुला विकास और नवाचार बढ़ाएगा।

उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री चिन च्वांगलोंग ने कहा कि चीन के विशाल बाजार और संपूर्ण औद्योगिक सहायक व्यवस्था से बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बेहतर स्थिति तैयार हुई। चीन विदेशी कंपनियों का चीन में विकास करने का समर्थन करता है। चीन लगातार उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करेगा और विभिन्न देशों के उद्यमों के साथ आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम