चीन ने अमेरिका से चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप तुरंत बंद करने का आग्रह किया

2024-03-25 19:16:47

हांगकांग से संबंधित अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की टिप्पणियों के जवाब में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन ज्येन ने 25 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमेरिका द्वारा बार-बार हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों की बदनामी पर कड़ा असंतोष और कड़ा विरोध व्यक्त करता है। चीन ने अमेरिका से हांगकांग के मामले समेत चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप तुरंत बंद करने का आग्रह किया है।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल ही में बयान जारी करके कहा कि हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों का हांगकांग के लोगों और हांगकांग में स्थित अमेरिकी नागरिकों और कंपनियों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा, जिससे हांगकांग के लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता को नुकसान होगा।

इसकी चर्चा में लिन ज्येन ने कहा कि हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा नियमों के लागू होने से हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र द्वारा मूल कानून के अनुच्छेद 23 में निर्धारित अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रभावी कार्यान्वयन का प्रतीक है। यह निश्चित रूप से हांगकांग के विकास के लिए एक सुरक्षित आधार तैयार करेगा और हांगकांग के विकास को गति देगा। हांगकांग में जीवन के सभी वर्ग इसका पूरा समर्थन करते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम