ह च्ये ने चीनी पुरुष मैराथन का नया रिकार्ड स्थापित किया

2024-03-25 10:45:58

वर्ष 2024 वुशी मैराथन या पेरिस ओलंपिक मैराथन चयन प्रतियोगिता 24 मार्च को पूर्वी चीन के वुशी शहर में आयोजित हुई ।चीनी खिलाड़ी ह च्ये ने 2 घंटे 6 मिनट 57 सेकंड के समय के साथ चीनी पुरुष मैराथन प्रतियोगिता का नया रिकार्ड स्थापित किया ।

गौरतलब है कि एक साल में चीनी पुरुष मैराथन का राष्ट्रीय रिकार्ड तीन बार तोड़ा गया है ।पिछले साल के मार्च में ह च्ये ने 2 घंटे 7 मिनट 30 सेंकड के समय के साथ लगभग 16 साल का राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था। पिछले दिसंबर में जापान की फुकुओका मैराथन प्रतियोगिता में यांग श्योहुइ ने 2 घंटे 7 मिनट 9 सेकंड के समय से राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा ।  

प्रतियोगिता के बाद ह च्ये ने बताया कि उन्होंने इस सर्दी में केन्या में अभ्यास किया और दौड़ने की लंबाई एक हजार किलोमीटर से अधिक थी । और आज वे रिकार्ड तोड़ने आये । अब उनका लक्ष्य पेरिस ओलंपिक है ।

इथियोपिया के पुरुष खिलाड़ी अबार्थ और केन्या की महिला खिलाड़ी अंजेली ने अलग-अलग तौर पर 2 घंटे 6 मिनट 18 सेकंड और 2 घंटे 24 मिनट 46 सेकंट से इस प्रतियोगिता के पुरुष और महिला वर्ग का ख़िताब जीता ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम