फिलीपींस स्थित चीनी दूतावास ने फिलीपीन विदेश मंत्रालय के सामने रेनाई जिओ मामले को गंभीरता से उठाया

2024-03-25 18:00:44

25 मार्च को फिलीपींस में स्थित चीनी दूतावास ने फिलीपीन विदेश मंत्रालय के सामने आपूर्ति करने के लिए रेनाई जिओ में फिलीपींस के जहाजों की हालिया अवैध घुसपैठ के मामले को गंभीरता से उठाया।

चीन के अनुसार 23 मार्च को फिलीपींस ने अपनी स्वयं की प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया, चीन के पहले से कड़े विरोध और चेतावनियों को ही नजरअंदाज कर दिया, और अवैध रूप से चीन के नानशा द्वीप समूह में रेनाई जिओ के पास पानी में घुसपैठ करने के लिए एक आपूर्ति जहाज और दो तट रक्षक जहाजों को भेजा। फिलीपींस ने रेनाई जिओ में अवैध रूप से समुद्र तट पर स्थित अपने युद्धपोत तक निर्माण सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया, ताकि इस युद्धपोत की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण किया जा सके। चीनी तट रक्षक ने कानूनों व विनियमों के अनुसार फिलीपीन जहाजों को नियंत्रित करने और निष्कासित करने आदि उपाय किए, जिससे फिलीपींस की कुचेष्टा असफल रही। चीन द्वारा इस घटना से निपटना उचित, कानूनी व पेशेवर है।

चीन ने बल देकर कहा कि रेनाई जिओ चीन के नानशा द्वीप समूह का एक हिस्सा है। रेनाई जिओ समेत नांशा द्वीप समूह और इसके निकटवर्ती जल पर चीन की निर्विवाद संप्रभुता है। दक्षिण चीन सागर में चीन की संप्रभुता और अधिकार व हित एक लंबी ऐतिहासिक प्रक्रिया से बने हैं और इनका पर्याप्त ऐतिहासिक और कानूनी सबूत है। चीन फिलीपींस से तुरंत उल्लंघन और उकसावे को रोकने, ईमानदारी दिखाने, बातचीत और परामर्श के सही रास्ते पर लौटने और वास्तविक कार्रवाई के साथ दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता की संयुक्त रूप से रक्षा करने के लिए चीन के साथ काम करने का आग्रह करता है। यदि फिलीपींस बार-बार मनमाने ढंग से काम करता है, तो चीन अपनी प्रादेशिक संप्रभुता और समुद्री अधिकारों व हितों की मजबूती से रक्षा के लिए दृढ़ एवं निर्णायक कदम उठाना जारी रखेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम