ली छ्यांग ने चीन विकास मंच के वर्ष 2024 वार्षिक सम्मेलन में भाषण दिया

2024-03-24 16:41:24

चीन विकास मंच का वर्ष 2024 वार्षिक सम्मेलन 24 मार्च को सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ, जो दो दिन चलेगा। सम्मेलन का विषय है लगातार विकसित हो रहा चीन।

प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और दुनिया की शीर्ष 500 कंपनियों के जिम्मेदार व्यक्ति और अनेक विश्व विख्यात विद्वान चीन के अनवरत विकास आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भाषण दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सम्मेलन का विषय न सिर्फ लंबे समय में चीनी आर्थिक विकास की स्थिति का वस्तुनिष्ठ विवरण है, बल्कि इससे चीन के सतत आर्थिक विकास और उच्च गुणवत्ता वाले विकास पर विभिन्न जगतों का ध्यान और अपेक्षा भी जाहिर हुई है।

ली छ्यांग ने कहा कि पिछले एक साल में शी चिनफिंग से केंद्रित सीपीसी की केंद्रित समिति के मजबूत नेतृत्व में चीन ने बाहरी दबाव और घेरलू मुश्किलों को दूर कर पूरे साल में आर्थिक और सामाजिक विकास का लक्ष्य और मिशन पूरा किया। चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार होने का रूझान मजबूत हो रहा है। नए व्यवसाय, नए मॉडल और नई गतिज शक्ति का तेज विकास हो रहा है। चीनी अर्थव्यवस्था लचीला है, निहित शक्ति बड़ी है और जीवन शक्ति से भरपूर है। चीनी अर्थव्यवस्था में सुधार होने का रुझान नहीं बदला।

ली छ्यांग ने यह भी कहा कि व्यापक उद्यम चीन के अनवरत आर्थिक विकास के प्रतिभागी, योगदानकर्ता, गवाह और लाभार्थी हैं। अब अंतर्राष्ट्रीय वातावण में गहन परिवर्तन हो रहा है। विश्व आर्थिक विकास के समाने कई गंभीर चुनौतियां मौजूद हैं। चीन उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने के लिए व्यवहारिक और कारगर कदम उठाएगा, ताकि विश्व आर्थिक पुनरुत्थान और सतत विकास में निश्चितता और शक्ति डाली जा सके।

ली छ्यांग ने आगे कहा कि अब चीन की अर्थव्यवस्था विश्व अर्थव्यवस्था के साथ गहराई से जुड़ी हुई है। चीन लगातार श्रेष्ठ व्यापारिक वातावरण तैयार करेगा, मुख्य क्षेत्रों में सुधार गहराएगा, सरकारी सेवा की प्रभावशीलता उन्नत करेगा, उद्यमों के कानूनी हितों की रक्षा करेगा और संस्थागत खुलेपन बढ़ाएगा। एक खुला चीन अवश्य ही दुनिया को और ज्यादा अवसर देगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम