मॉस्को के नजदीक एक आतंकवादी हमला हुआ, संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने निंदा की

2024-03-23 16:25:11

23 मार्च को रूसी जांच समिति द्वारा जारी बयान के अनुसार, 22 तारीख की रात को मॉस्को के उपनगरीय इलाके के एक कॉन्सर्ट हॉल में आतंकवादी हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए और मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

बयान में कहा गया कि रूसी जांच समिति के जांचकर्ता, अपराधविज्ञानी और विशेषज्ञ घटना स्थल पर जांच करने के लिए रूसी आंतरिक मामलों के मंत्रालय और रूसी संघीय सुरक्षा सेवा के संबंधित विभागों के साथ काम कर रहे हैं, जिसमें घटनास्थल पर हथियार और गोला-बारूद सहित भौतिक साक्ष्य प्राप्त करना शामिल है। साथ ही, वे वीडियो निगरानी रिकॉर्डिंग एकत्र करके उसका अध्ययन करेंगे।

रूसी संघीय सुरक्षा सेवा ने 22 तारीख की रात को कहा कि गोलीबारी पश्चिमोत्तर मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुई, उस वक्त एक बैंड की एक संगीत सभा आयोजित हो रही थी। रूसी मीडिया के मुताबिक, बंदूकधारी छद्म वर्दी पहने तीन अज्ञात लोग थे। उन्होंने हथगोले या आग लगाने वाले बम भी फेंके।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 22 तारीख को एक बयान जारी कर उस दिन मॉस्को के नजदीक हुए इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। इसके अलावा, गुटेरेस ने मृतकों के परिवारों, रूस सरकार और रूसी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम