जो लोग आग से खेलते हैं वह अपना नुकसान करेगा- चीनी प्रवक्ता

2024-03-23 18:24:32

चीनी तट रक्षक के प्रवक्ता कान य्वी ने 23 मार्च को कहा कि उस दिन आपूर्ति की आखिरी खेप के केवल 18 दिन बाद, फिलीपींस ने अपना वादा तोड़कर एक बार फिर चीन के रनओईच्याओ से सटे समुद्री जल में अतिक्रमण करने के लिए दो तट रक्षक जहाज और एक आपूर्ति जहाज भेजा। इसने अपने अवैध रूप से "समुद्र तट पर बैठे" युद्धपोतों के लिए असामान्य आपूर्ति तथा निर्माण सामग्री परिवहन करने का प्रयास किया, जिसका उद्देश्य है कि अवसर का लाभ उठाकर उल्लंघन करना, उकसाना और परेशानी पैदा करना है। उसने जानबूझकर दक्षिण चीन सागर की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाया।

प्रवक्ता कान य्वी ने कहा कि घटनास्थल पर फिलीपींस के आपूर्ति जहाज ने चीन की बार-बार चेतावनियों और मार्ग नियंत्रणों को नजरअंदाज किया और जबरन अंदर घुस गया। चीनी तटरक्षकों ने कानूनों और विनियमों के अनुसार अवरोधन और निष्कासन लागू किया। संबंधित निपटान उचित, कानूनी, पेशेवर और मानकीकृत तरीके से किया गया है।

कान य्वी ने फिलीपींस से चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग आग से खेलते हैं वह अपना नुकसान करेगा। चीनी तटरक्षक हर समय सतर्क रहते हैं और देश की प्रादेशिक संप्रभुता और समुद्री अधिकारों व हितों की दृढ़ता से रक्षा करते हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम