फिलीपींस द्वारा रनआईच्याओ में आपूर्ति करने पर चीन की प्रतिक्रिया

2024-03-23 19:40:26

चीनी तटरक्षकों ने दक्षिण चीन सागर में रनआईच्याओ क्षेत्र में फिलीपींस द्वारा अपने युद्धपोत के लिए आपूर्ति को अवरुद्ध किया।

23 मार्च को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि फिलीपींस ने चीन के कड़े विरोध को नजरअंदाज करते हुए एक बार फिर चीन के रनओईच्याओ से सटे समुद्री जल में घुस कर दो तट रक्षक जहाज और एक आपूर्ति जहाज भेजा। उसका उद्देश्य अपने अवैध रूप से "समुद्र तट पर बैठे" युद्धपोत के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाकर उसकी मरम्मत और सुदृढ़ीकरण करना है। चीनी तटरक्षकों ने कानून के अनुसार समुद्र में अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए, फिलीपींस के जहाजों को दृढ़ता से अवरुद्ध किया और फिलीपींस की योजना को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। 

प्रवक्ता ने कहा कि रनआईच्याओ सहित नानशा द्वीप समूह चीन की भूमि है। इसका गठन और स्थापना दीर्घकालिक ऐतिहासिक प्रक्रिया में की गई थी और यह अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुपालन में है। दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए फिलीपींस को तुरंत अपना उल्लंघन और उकसावा बंद करना चाहिए।

चीनी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यदि फिलीपींस अपने तरीके पर अड़ा रहा, तो चीन अपनी प्रादेशिक संप्रभुता और समुद्री अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए दृढ़ कदम उठाना जारी रखेगा। इससे उत्पन्न होने वाले सभी परिणाम फिलीपींस द्वारा वहन किए जाएंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम