डब्ल्यूएचओ महानिदेशक :गाजा पट्टी में 5 साल से कम उम्र के 60 प्रतिशत बच्चे कुपोषित

2024-03-22 15:12:08

वर्तमान में, गाजा पट्टी में 5 वर्ष से कम आयु के कुपोषित बच्चों का अनुपात 60 प्रतिशत तक है, जबकि संघर्ष शुरू होने से पहले यह अनुपात 1 प्रतिशत से भी कम था। स्थानीय समय के मुताबिक 21 मार्च को, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने यह बात कही। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, गाजा पट्टी में लगभग सभी परिवार अब सुरक्षित रूप से दैनिक भोजन करने में असमर्थ हैं और गाजा पट्टी में एक पूरी पीढ़ी का भविष्य खतरे में है।

इसके अलावा, डब्ल्यूएचओ हाल ही में शिफा अस्पताल में इजरायली सेना द्वारा किए गए सैन्य अभियानों से चिंतित है। इजरायली सेना की इस कार्यवाही से गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के काम पर असर पड़ा है। बड़ी संख्या में स्थानीय बच्चों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, कैंसर उपचार और डायलिसिस आदि आपातकालीन चिकित्सा सेवा वाले रोगियों को इधर-उधर भेजने में मुश्किल हो रही है। 

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम