यूएन ने एआई पर पहला प्रस्ताव मसौदा पारित किया

2024-03-22 10:51:12

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 मार्च को मतदान से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर पहला प्रस्ताव मसौदा पारित किया। इससे सुनिश्चित होगा कि एआई तकनीक सभी देशों को फायदा पहुंचाएगा, मानवाधिकार का सम्मान करेगा और सुरक्षित, विश्वसनीय व भरोसेमंद होगा।

बताया जाता है कि प्रस्ताव के मसौदे का उद्देश्य विकसित और विकासशील देशों के बीच डिजिटल विभाजन दूर करना है, ताकि एआई की चर्चा में उनका समान स्थान सुनिश्चित हो सके। विकासशील देशों के पास भी एआई का उपयोग करने की तकनीक और क्षमता होगी।

मसौदे में एआई के तेज विकास और उपयोग को मान्यता दी गई और कहा गया है कि सुरक्षित, विश्वसनीय व भरोसेमंद एआई व्यवस्था पर वैश्विक सहमति संपन्न करने की आवश्यकता है। एआई व्यवस्था के संभावित शासन उपाय पर चर्चा जारी रखनी होगी।

गौरतलब है कि अमेरिका इस मसौदे का प्रायोजक है। चीन ने समान प्रस्ताव में भाग लिया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम