चीन सीपीटीपीपी में भाग लेने की प्रक्रिया बढ़ा रहा है

2024-03-22 10:52:08

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 21 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सीपीटीपीपी में चीन की भागीदारी की ताजा स्थिति का परिचय दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि सीपीटीपीपी यानी ट्रांस-पैसिफ़िक साझेदारी के लिए व्यापक और प्रगतिशील समझौते में भाग लेने का आवेदन करने के बाद चीन ने प्रक्रिया के अनुसार विभिन्न सदस्य देशों के साथ संपर्क और वार्ता की। चीन ने समझौते के विषय पर व्यापक, चतुर्मुखी और गहरा अध्ययन और मूल्यांकन किया। सीपीटीपीपी के नियम के अनुरूप चीन ने संबंधित नीतियों में समायोजन किया और कानून में संशोधन किया। इसके साथ चीन ने माल व्यापार, सेवा व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में बाज़ार पहुंच बोलियों के लिए तैयारी की। समझौते में निर्धारित उच्च मानक पूरा करने में चीन पूरी तरह विश्वस्त और सक्षम है। चीन ने सक्रियता से अंतर्राष्ट्रीय उच्च मानक आर्थिक व व्यापारिक नियम से जोड़ने का प्रयास किया और अच्छी प्रगति की।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि चीन लगातार संबंधित प्रक्रिया के अनुसार सीपीटीपीपी के सदस्य देशों के साथ अनेक माध्यमों और विभिन्न स्तर पर गहन संपर्क और आदान-प्रदान करेगा, ताकि भागीदारी की प्रक्रिया बढ़ सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम